SHSB Bihar CHO Recruitment 2024 Apply online: For 4500 Post, Eligibility Criteria

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
SHSB Bihar CHO Recruitment 2024 apply online

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024 apply online: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में , जैसा की आप सभी को पता होगा की मई महीने में बिहार स्वास्थ्य सोसाईटी  मे,  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी / सी.एच.ओ  के पद पर  भर्ती की सूचना जारी किया गया था | और इस भर्ती में आवेदन भी लीये गए थे | लेकिन कुछ कारणों के वजह से भर्ती को रद्द कर दिया गया था , लेकिन इस भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है, की 19 जून 2024 को दोबारा इस भर्ती में आवेदन की अधिसूचना जारी कर दिया गया है |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Notification बिहार के ऑफिसियल नोटिस IPRD पर अपलोड की गई है, वे सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते , इस लेख में भर्ती की विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है , की आप इस भर्ती में आवेदन कैसे कर पाएंगे , और आवेदन की नई तिथि क्या रखी गई , इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Overview

Name of SocietyBihar Health Society
Post NameCommunity Health Officer ( CHO )
New Notification Out Date19 June 2024
Total Post45,00 Vacancy
Application Start Date01 July 2024
Application Last Date21 July 2024
Apply ModeOnline
Education QualificationRead Full Article
SalaryRS. 40,000 /-

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: भर्ती की नई सूचना जारी देखें अपडेट

जैसा की आप सभी को पता होगा Bihar Health Society की तरफ से विज्ञापन संख्या : 05/2024 के तहत 4500 पदों Community Health Officer (CHO) के लिए आवेदन लिए गए थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया था | लेकिन 19 जून 2024 को नई अपडेट आ रही है की इस भर्ती में दोबारा आवेदन 01 जुलाई 2024 से लिए जाएंगे |इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी लेख में नीचे देखें |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Post Details

Post NameTotal Post
Community Health Officer (CHO)4,500

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Category Wise Post Details

CategoryNo. Of Post
EBC1345
EBC(F)331
BC702
BC(F)259
SC1279
SC(F)230
ST95
ST(F)36
EWS145
EWS(F)78
Total Post 4,500

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Education Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा :-


बी.एससी (नर्सिंग) भारतीय नर्सिंग काउंसिल से 6 महीने के एकीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CCH) के साथ, या

पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) उसी 6 महीने के एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ, या

निम्नलिखित में से कोई भी योग्यता: बी.एससी (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग), या जनरल नर्स और मिडवाइफरी (GNM)।

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Age Limit Category Wise

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणिओं के लिए आयु सीमा अलग – अलग राखी गई है जो कुछ इस प्रकार है :

  • EWS ( M ) – न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 42 वर्ष,
  • EWS ( F )) – न्यूनतम 18 वर्ष तथा 45 वर्ष.
  • BC और EBC ( पुरुष और महिला  ) – न्यूनतम 18 वर्ष तथा 45 वर्ष और
  • अनुसूचित जाति और जनजाति ( पुुरुष और महिला ) –  न्यूनतम 18 वर्ष तथा 47 वर्ष आदि।

इस वैकेंसी मे  आवेदन  हेतु आवेदन करने हेतु  आयु सीमा की पूर्ति करनी होगी जिसकी गणना 01 जून, 2024  की जायेगी |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग – अलग Category के अभयार्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग – अलग रखी गई है जो की प्रकार है :

EWS / BC / EBC: के श्रेणी के अभ्यार्थी को आवेदन करने के लिए पुरुष के लिए 500रु तथा महिला के लिए 250रु है |

SC / ST ( Bihar Domicile): के श्रेणी के अभ्यार्थी को आवेदन करने के लिए पुरुष के लिए 250रु तथा महिला के लिए 250रु है |

Female & PwBD: के श्रेणी के अभ्यार्थी को आवेदन करने के लिए पुरुष के लिए 250रु तथा महिला के लिए 250रु है |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Important Document For Apply Online

  • वैध एवं सक्रिय ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आईडी और पता प्रमाण
  • जाति/श्रेणी/पीएच/निवास/ईएक्सएसएम/ईडब्ल्यूएस/एनओसी (यदि लागू हो)

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Important Date

EventsDates
Official Notification Out19 June 2024
Apply Start Date01 July 2024 (10:00 AM)
Apply Last Date21 July 2024 (06:00 PM)
Apply ModeOnline

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024 apply online: How To Apply

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar Health Society के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है | जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |
  • वहां जाने के बाद आपको HUMAN RESOUCE के विकल्प पर क्लिक करना होगा आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेगा.
  • उसमे से आपको SHSB Bihar CHO Recruitment 2024 का जारी अधिसूचना लिंक क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको अपने ईमेल आइडी या मोबाईल नंबर से Registration कर लेना है |
  • Registration करते ही Application Form खुल जाएगा जिसको भरना है |
  • उसके बाद शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
  • अंत में Submit कर आवेदन रशीद का प्रिन्ट कर लें |

SHSB Bihar CHO Recruitment 2024: Important Link

Check Official NotificationClick Here
For New Online ApplyClick Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group Join Now

Read More:

(CBI) Central Bank Of India Sub-Staff Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली स्टॉफ भर्ती, ऐसे करें आवेदन ?

CG Forest Guard Vacancy 2024 Online Form: छत्तीसगढ़ वन विभाग में 1484 पदों पर भर्ती, जाने आवेदन करने की योग्यता एवं प्रक्रिया ?

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 Notification – Out Apply Online

Angul District Court Recruitment 2024: अंगुल जिला न्यायालय में निकली अलग – अलग पदों पर भर्ती , यहाँ से करें आवेदन ?

Mazagon Dock Shipbuilders Recruitment 2024: Notification for 518 Posts, Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top