Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024: बिहार विकाश मित्र समस्तीपुर भर्ती 2024, ऐसे करे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024

Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024: समस्तीपुर सदर अनुमंडल के अन्तरगत प्रखण्ड चकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा  पंचायत में में विकास मित्रा पद के लिए भर्ती की सूचना जारी किया गया है | इस भर्ती के लिए 13 जून 2024 को आधिकारिक तौर पर सूचना जारी किया गया है |समस्तीपुर Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024 के अंतर्गत जो भी युवा आवेदन करना चाहते है , उन्हे  चकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा प्रखण्ड का होना अनिवार्य है |

इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से 02 जुलाई 2024 तक लिया जाएगा | इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Eligibility criteria की विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है | जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024 की विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है, इसलिए इसलिए लेख को अंत जरूर पढ़ें ..

Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024: Overview

भर्ती का नामसमस्तीपुर पंचायत विकास मित्रा भर्ती
पोस्ट का नामविकास मित्रा
पंचायत का नामचकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा
पदों की संख्या02
डिपार्टमेंट का नाममहादलित विकास मिशन
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन करने की तिथि24 जून से 02 जुलाई 2024
आधिकारिक वेबसाईटsamastipur.nic.in

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024 सूचना पर एक नजर

समस्तीपुर सदर अनुमंडल के अन्तरगत प्रखण्ड चकसिकंदर और मधुरापुर टॉरा  पंचायत में में विकास मित्रा पद के लिए भर्ती की सूचना 13 जून 2024 को आधिकारिक तौर जारी किया गया है|इस भर्ती में 02 पदों पर भर्ती लिया जाएगा, इस भर्ती में आवेदन करने की अवधि 24 जून से 02 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया है |

इस भर्ती में आवेदन ऑफलाइन के मध्य से लिया जाएगा , वे सभी युवा जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है ,आवेदन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है और साथ ही भर्ती जानकारी की Official Notice का लिंक नीचे दिया गया है |

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024: पोस्ट वाइज़ डिटेल्स

स्वीकृत पदप्रखंड का नामपंचायत का नामबहुलता प्राप्त
01मोरवाचकसिकंदरचमार
01कल्याणपुरमधुरापुर टॉराचमार

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

आधिकारिक सूचना जारी करने का तिथि: 13 जून 2024

आवेदन शुरू करने का तिथि: 24 जून 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02 जुलाई 2024

आवेदन करने की प्रक्रिया: ऑफलाइन माध्यम

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024: शैक्षणिक योग्यता

चकसिकंदर पंचायत

  • आवेदनकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होनी चाहिए।
  • महादलित आवेदनकर्ताओं की आयु 01.01.2024 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • हर पंचायत और क्लस्टर में महादलित जाति की बहुलता पहले से ही निर्धारित है।
  • आवेदनकर्ता का महादलित परिवार से होना आवश्यक है। पंचायत/वार्ड समूह (क्लस्टर) (शहरी) में जिस महादलित जाति की बहुलता है, उसी जाति के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (क्लस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाएगा, वहां के निवासी आवेदन कर सकते हैं। चकसिकंदर पंचायत के अंतर्गत निवास करने वाले लोगों से ही आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे और उनका चयन किया जाएगा।

मधुरापुर टॉरा पंचायत

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इसके समकक्ष होनी चाहिए।
  • महादलित आवेदकों की आयु 01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रत्येक पंचायत और कलस्टर में महादलित जातियों की संख्या पहले से निर्धारित है।
  • आवेदक को महादलित परिवार से होना अनिवार्य है। पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) में महादलित जाति की बहुलता होने पर उसी जाति के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन होना है, वहीं के निवासियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जैसे कि मधुरापुर टॉरा पंचायत के निवासियों से।

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024: ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती के लिए आवेदन आप उसी प्रखण्ड पंचायत से कर सकते है जिस प्रखण्ड के लिए ये भर्ती निकली है |
  • आप प्रखण्ड पंचायत से सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 3:00 के बीच में जाकर इस भर्ती का फॉर्म ले लें |
  • और उसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर और अपनी शैक्षणिक दस्तावेज को अटैच कर वही पे जमा कर दे|
  • इस प्रकार इस भर्ती के लिए आप आवेदन कर पाएंगे |
  • इस भर्ती में उम्मीदवार के 10वीं क्लास के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, उसी के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा|

समस्तीपुर पंचायती विकास मित्र भर्ती 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Official Notification PDFClick Here
Check Your District Bharti NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें:

Vikas Mitra Vacancy In Bihar 2024: बिहार के सभी जिलों में निकली विकाश मित्रा की भर्ती, जाने कैसे चेक करें अनलाइन ?

Bank Of Baroda Bank Vacancy 2024: बैंक ऑफ बरौदा में 627 पर भर्ती की सूचना जारी , जाने आवेदन की योग्यता |

BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024: बिहार बिजली विभाग में 2610 पदों पर भर्ती की सूचना जारी , इस दिन से होगा आवेदन शुरू

BHEL Apprentice Recruitment 2024: 10वीं तथा ITI पास छात्रों के लिए निकली भर्ती, यहाँ से कर पाएंगे आवेदन

Panchayat Vikas Mitra Bharti 2024 (FAQ)


विकास मित्र कैसे बने?

जिस महादलित जाति की जनसंख्या पंचायत/वार्ड समूह (क्लस्टर) (शहरी) में सबसे अधिक होगी, उसी जाति के व्यक्ति को उस समूह के रिक्त स्थान के लिए विकास मित्र के रूप में चुना जाएगा। इस भर्ती में आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होती है |


विकास मित्र का वेतन कितना है?

इस तरह यदि आप भी विकास मित्र के पद पर भर्ती होते हैं तो आपको ₹25000 वेतन के साथ-साथ कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे। पूरी जानकारी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top