Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 apply online: आवेदन शुरू, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग  (BPSC) की तरफ से सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में माध्यमिक शिक्षक के लिए नए भर्ती की सूचना जारी कर दिया है| इस भर्ती का आवेदन (Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 apply online) शुरू कर दिया गया है | योग्य उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाईट से आवेदन कर सकते है| आवेदन की पूरी प्रक्रिया तथा आवेदन के लिए योग्यता की पूरी जानकारी इस लेख मने विस्तार से नीचे बताया गया है| लेख में अंत तक बने रहे..

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 apply online

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024

Bihar Public Service Commission (BPSC) की तरफ स्व विज्ञापन संख्या – 29/2024 के तहत Simultala School Teacher Recruitment 2024 के लिए माध्यमिक शिक्षक के लिए 41 पदों पर तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 21 पद के लिए भर्ती की सूचना जारी कर दिया गया है| जिसमे योग्य उम्मीदवार अपना अनलाइन आवेदन कर सकते है| आवेदन की तिथि 25 अप्रैल से 16 मई तक रखा गया है, जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे इसके Official Website से आवेदन कर सकते है|

इस लेख में इस भर्ती की सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया गया है| तथा आवेदन का डायरेक्ट लिंक और आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है|

Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Vacancy 2024: Overview

Organization NameBihar Public Service Commission (BPSC)
Notification Advt NoAdvt- 29/2024
Total Seat62
Job AddressSimultala Awasiya Vidyalaya, Jamui, Bihar, Pin- 811316
PostSecondary Teacher, High Secondary Teacher
Application Start Date25 April 2024
Application Last Date16 May 2024
Official Websitewww.bpsc.bih.nic.in

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 apply online: Date

बिहार सिमुलतला आवसीय विद्यालय की निकली इस भर्ती का सूचना Advt- 29/2024 के तहत 13 मार्च को किया गया था और इसका आवेदन 25 अप्रैल 2024 से शुरू हो गया है तथा इस भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2024 तक है|

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकली इस भर्ती 2 बिभागों मे होगी माध्यमिक शिक्षक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक| योग्य अभ्यार्थी अनलाइन आवेदन कर सकते है|

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 भागों मे होगी पहली लिखित परीक्षा (Written Exam) ली जाएगी उसके बाद दस्तावेज सत्यापन (Document verification) होगा|

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है नीचे दी पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ ले|

Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Vacancy 2024: Details

Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Vacancy Details: माध्यमिक सिकक्षक (Secondary Teacher) के लिए इस भर्ती मे कुल 41 पद है|

वर्गकुल सीट
अनारक्षित श्रेणी11
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग4
अनुसूचित जाति8
अनुसूचित जनजाति1
पिछड़े वर्ग7
अति पिछड़ा वर्ग10
कुल पदों की संख्या 41

Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Vacancy Details: उच्च माध्यमिक शिक्षक (High Secondary Teacher) के लिए इस भर्ती मे कुल 21 पद है|

वर्गकुल सीट
अनारक्षित श्रेणी6
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग2
अनुसूचित जाति4
अनुसूचित जनजाति1
पिछड़े वर्ग3
अति पिछड़ा वर्ग5
कुल पदों की संख्या 21

ये भी पढ़ें :-


Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024: Qualification

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 मे आवेदन करना चाहते है| माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए उनके लिएशैक्षणिक योग्यता पात्रता मानदंडइस प्रकार है|

  • Secondary Teacher के पद के लिए आवेदन करने के उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता (Qualification) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degre मे कम से कम 55% Marks होने चाहिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग या दिव्यंग के लिए 5% की छूट दी जाएगी| तथा B.Ed Exam Passed Bihar TET / Central TET Exam Passed. Visit notice for in-detail qualification.
  • Higher Secondary Teacher के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degre मे कम से कम 55% Marks होने चाहिए अत्यंत पिछड़ा वर्ग या दिव्यंग के लिए 5% की छूट दी जाएगी| Bihar TET / Central TET Exam Passed तथा B.Ed Exam Passed Visit notice for in-detail qualification.

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024: Age Limit

जातीआयु सीमा
सामान्य आयुकम से कम 25 वर्ष
सामान्य श्रेणी40 वर्ष
पिछड़ा तथा आती पिछड़ा43 वर्ष
अनुसूचित जाती45 वर्ष
अनारक्षित महिला43 वर्ष

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024: Application Fee

अभ्यार्थीफीस
सामान्य अभ्यर्थी600 रु
बिहार राज्य की अनुसूचित जाति150 रु
बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थी150 रु
विकलांग अभ्यर्थी150 रु
अन्य सभी उम्मीदवार600 रु

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 – ऐसे करें आवेदन

  • Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher Vacancy 2024 मे आवेदन करने के Bpsc के आधिकारिक वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा|
  • आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाने के बाद LIVE ADVERTISEMENTS के सेक्शन में से Bihar Simultala Awasiya Vidyalaya Teacher के Apply Online बटन पर क्लिक करना है|
  • Apply button पर क्लिक करने के रेजिस्ट्रैशन पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक सही सही भर देना है|
  • उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज की प्रिन्ट कॉपी अपलोड कर दोबारा डाली गई जानकारी मिलना है|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर रेजिस्ट्रैशन कर देना है|
  • रेजिस्ट्रैशन सफल रशीद प्रिन्ट कर अच्छा से रख ले|

Bihar Simultala School Teacher Recruitment 2024 apply online – Important Links

Official Notification 🔔 Download
Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick here
Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top