Bihar Block ABF Vacancy 2024 Notification: बिहार के विभिन्न ब्लॉकों में ABF पदों पर भर्ती , आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Block ABF Vacancy 2024 Notification: वे सभी अभ्यार्थी जो ब्लॉक में नौकरी पान चाहते है , तो उनके लिए खुसखबरी है की बिहार में जिला योजना कार्यालय द्वारा ब्लॉक स्तर पर ABF पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमे आवेदन की प्रक्रिया 05 दिसम्बर 2024 से शुरू कर दिए गए है |

Bihar Block ABF Vacancy 2024 में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में ऑफलाइन के मध्यम से आवेदन कर सकते है , आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी जैसे , आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज, आवेदन शुल्क और आवेदन करने पूरी जानकारी इस लेख में बताई गई है लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

स्टेट एवं सेंट्रल लेवल की सभी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group एवं Telegram Group से जुड़े |

Bihar Block ABF Vacancy 2024 Notification: Overview

VacancyBihar Block ABF Vacancy 2024
Post NameAspirational Block Fellow  (ABF)
Application start Date05 Dec 2024
Application End Date20 Dec 2024
Apply ModeOffline
DistrictKaimur (Bhabhua)
Official Websitehttps://kaimur.nic.in/

Bihar Block ABF Vacancy 2024 Notification: संक्षिप्त परिचय

बिहार में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा कैमूर (भभुआ) जिले में ब्लॉक स्तर पर ABF पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें आवेदन प्रक्रिया 05 दिसंबर 2024 से 20 दिसम्बर 2024 तक निर्धारित की गई है। बिहार ब्लॉक ABF वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे लेख में बताने वाले है , लेख में अंत तक बने रहे |

Bihar Block ABF Vacancy 2024 Notification

Bihar Block ABF Vacancy 2024: कुल पद ब्लॉक वाइज

BlockTotal Post
रामगढ़01
रामपुर01
चाँद01
कुदरा01
भगवानपुर01
Total Post05

Bihar Block ABF Vacancy 2024: आवश्यक योग्यताएं

  1. शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
  2. डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति: डेटा को प्रभावी ढंग से विश्लेषण करने और प्रस्तुत करने की क्षमता होनी चाहिए।
  3. सोशल मीडिया का ज्ञान: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग और उनके कार्यों की जानकारी होनी चाहिए।
  4. परियोजना प्रबंधन: परियोजनाओं को सफलतापूर्वक योजना और क्रियान्वयन के लिए प्रबंधन कौशल आवश्यक है।
  5. अनुभव: विकास संगठनों में काम करने या इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए।
  6. संचार और आत्मनिर्भरता: अच्छे संवाद कौशल के साथ आत्मनिर्भर और स्वप्रेरित होना आवश्यक है।

Bihar Block ABF Vacancy 2024: आयु सीमा

बिहार ब्लॉक ABF पदों के लिए 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयु सीमाओं को पूरा करना होगा:

  • न्यूनतम आयु: 25 वर्ष।
  • सामान्य श्रेणी (UR) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • अनुसूचित जाति महिला (SC-F) के लिए अधिकतम आयु: 42 वर्ष।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए अधिकतम आयु: 40 वर्ष।

Bihar Block ABF Vacancy 2024: आवेदन की प्रक्रिया

बिहार ब्लॉक ABF वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को अच्छे से पहले आवेदन पत्र भरना होगा और साथ ही सभी प्रमाणपत्रों की पहले मिल ले और सभी को संलग्न करना होगा। आवेदन को बंद लिफाफे में डालकर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्न पते पर भेजना होगा:

जिला योजना कार्यालय, कैमूर (भभुआ), समाहरणालय, जिला-कैमूर (भभुआ), पिन कोड 821101।

इसके अलावा, सभी प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी ईमेल आईडी dpo-kai-bih@nic.in पर भेजना भी अनिवार्य है।
आवेदन पत्र में दी गई जानकारी सही और पूर्ण होनी चाहिए, अन्यथा आवेदन खारिज किया जा सकता है।

Bihar Block ABF Vacancy 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

For Form Download Click Here
Download Official NotificationClick Here 
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now

Read More:

Bihar Board Warden Recruitment 2024 Last Date: Apply Online

Bihar Board 10th Official Model Paper 2025 PDF Download: 10वीं का अफिशल मोडेल पेपर जारी, डायरेक्ट लिंक

Bihar Board 12th Official Model Paper 2025 PDF Download: 12वीं का अफिशल मोडेल पेपर जारी, डायरेक्ट लिंक

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2025 Download Link: मैट्रिक 2nd डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Board 12th Dummy Admit Card 2025 Download Link: इंटर 2nd डमी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Anganwadi Creche Worker Bharti 2024: बिहार आंगनबाड़ी क्रेच वर्कर भर्ती 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top