Angul District Court Recruitment 2024: अंगुल जिला न्यायालय में निकली अलग – अलग पदों पर भर्ती , यहाँ से करें आवेदन ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Angul District Court Recruitment 2024

Angul District Court Recruitment 2024: जिला न्यायाधीश कार्यालय, जिला न्यायालय अंगुल (ओडिशा) में Junior Clerk cum Copyist, Stenographer Grade – III, Junior Typist, and Salaried Amin के कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून, 2024 से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2024 है। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है , इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें |

अगर आप भी Angul District Court Recruitment 2024 में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कैसे करें और कब से कब तक लिए जा रहे है। इसके अलावा, आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा , जैसे विस्तृत जानकारी इस लेख में बताने वाले है |

Angul District Court Recruitment 2024: Overview

Organization NameOffice of the District & Session Judge, Angul
Advt No.03/2024
Post NameJunior Clerk cum Copyist, Stenographer Junior Typist,  and Salaried Amin  
Total Vacancy19
Application Start Date12 June 2024
Application Last Date11 July 2024
Apply ModeOffline
LocationOdisha
Official Websitehttps://angul.dcourts.gov.in/

Angul District Court Recruitment 2024: आधिकारिक सूचना पर एक नजर

जिला न्यायाधीश कार्यालय, जिला न्यायालय अंगुल (ओडिशा) ने विज्ञापन संख्या : 03/2024 के तहत Junior Clerk cum Copyist, Stenographer Grade – III, Junior Typist, and Salaried Amin के कुल 19 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून, 2024 से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2024 है।

Angul District Court Recruitment 2024: Post Detail

Post Name Total Post
Junior. Clerk -Cum- Copyist 10 
Stenographer Grade III 05
Junior Typist03
Salaried Amin 01

Angul District Court Recruitment 2024: Education Qualification

Junior. Clerk -Cum- Copyist 

उम्मीदवार को स्नातक (+3) या समकक्ष उत्तीर्ण और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA) और उड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए और M.E. मानक के समकक्ष उड़िया में परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

Stenographer Grade III 

उम्मीदवार को स्नातक (+3) या समकक्ष उत्तीर्ण और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA) और उड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए और M.E. मानक के समकक्ष उड़िया में परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

उम्मीदवार को अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शॉर्टहैंड और 40 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से अंग्रेजी में टाइपराइटिंग का ज्ञान होना चाहिए।

Junior Typist

उम्मीदवार को स्नातक (+3) या समकक्ष उत्तीर्ण और कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (DCA) और उड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए और M.E. मानक के समकक्ष उड़िया में परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप राइटिंग में न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।

Salaried Amin 

उम्मीदवार को 10वीं या समकक्ष Revenue Inspector Training पास होना चाहिए तथा कंप्यूटर संचालन का अच्छा ज्ञान उड़िया भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए और M.E. मानक के समकक्ष उड़िया में परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।

Angul District Court Recruitment 2024: Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए | विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक सूचना पढ़ें , डाउनलोड लिंक लेख में नीचे दिया गया है |

Angul District Court Recruitment 2024: Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा| जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक सूचना में देख सकते है |

Angul District Court Recruitment 2024: Important Date

  • Apply Start Date: 12 June 2024
  • Apply Last Date: 11 July 2024
  • Apply Mode: Offline

Angul District Court Recruitment 2024: How To Apply

  • Angul District Court Recruitment 2024 में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले Official Website https://angul.dcourts.gov.in/ पर जाना होगा। जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |
  • होम पेज पर जाने के बाद आपकोर  ‘Notices>Recruitments ‘ menu पर Click कर  के Search करनेके बाद आपको District Court Angul Recruitment 2024 Notification का Link  दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके इसे आप वहा से डाउनलोड करके पूरा पढ़ लें.
  • Official website पर या इस Article के इसी पेज पर नीचे उपलब्ध   “Application format”  link को क्लिक करें  और Application form का प्रिंट आउट निकाल लें.
  • इसके बाद Offline Application form को सावधानी पूर्वक  भरें |
  • उसके जरूरी दस्तावेज को अटैच कर लें |
  • Office of the District Judge, Civil Courts, Angul (Odisha) – 759122 इस पता पर भेज दें |

Angul District Court Recruitment 2024: Important Link

Official Notification Pdf Link with Application format Click Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now

Read More:

Mazagon Dock Shipbuilders Recruitment 2024: Notification for 518 Posts, Apply Online

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2024: बिहार न्याय एवं ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर बम्पर भर्ती , इस दिन से लिए जाएंगे आवेदन |

Bihar New Vacancy 2024: बिहार के 43 विभागों 4 लाख से ज्यादा पदों पर बम्पर भर्ती की सूचना जारी , देखें लैटस्ट अपडेट

BPSC Assistant Engineer Vacancy 2024: Civil और Mechanical Engineer के पदों पर भर्ती , यहाँ देखें पात्रता मापदंड और आवेदन की प्रक्रिया ?

Ordnance Factory Chanda Recruitment 2024: Apply Offline For 148 Post !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top