Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – सभी इन्टर पास छात्र को मिलेंगे 36,000 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 : अगर आपने भी इस वर्ष कक्षा 12वीं पास किया है और सेंट्रल स्कालर्शिप स्कीम मे आवेदन करना चाहते है , तो आप बिल्कुल सही जगह आए है, इस लेख में nsp inter scholarship 2024 की आवेदन की प्रक्रिया तथा आवेदन में लगने वाले Documents और Eligibility की पूरी जानकारी नीचे दिया गया है|

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – Overview

Portal NameNational Scholarship Portal
Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India
Scholarship NameBihar Board NSP CSS Scholarship 2024
Who Can Apply12th Pass Students
NSP CSS Scholarship AmountDepend on Scheme
Apply ModeOnline
Apply DateRead Full Article
Official Websitescholarships.gov.in

NSP Inter Scholarship 2024 – लाभ और विशेषताएं

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 के कुछ महत्वपूर्ण लाभ और विशेषताएं की बिन्दु नीचे बताया गया है |

  • NSP CSS Scholarship 2024 के तहत कक्षा 12वीं मे पास छात्र Nsp के आधिकारिक वेबसाईट से अच्छे – अच्छे छात्रविरती का लाभ उठा सकते है |
  • आपको बता दे की इस स्कालर्शिप में आवेदन करने के लिए आपको काही से जाकर आवेदन करने की जरूरत नहीं बलकी आप nsp के आधिकारिक वेबसाईट से घर बैठे आवेदन कर सकते है |

योग्य छात्र इस सेंट्रल स्कालर्शिप स्कीम का लाभ उठाकर अपना आगे भविष्य उज्ज्वल बना सकते है


ये भी पढ़ें


Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – कौन आवेदन कर सकता है?

  • वे छात्र जो 10+2 पैटर्न या समकक्ष की बारहवीं कक्षा में संबंधित परीक्षा बोर्ड से संबंधित स्ट्रीम में सफल उम्मीदवारों के 80 प्रतिशत से ऊपर हैं
  • पत्राचार या दूरस्थ माध्यम के बजाय नियमित डिग्री पाठ्यक्रम या डिप्लोमा पाठ्यक्रम अपनाना
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और संबंधित नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों/संस्थानों में पाठ्यक्रम चलाना
  • राज्य द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं/शुल्क माफी और प्रतिपूर्ति योजना सहित किसी भी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं|
  • रुपये तक की सकल माता-पिता/पारिवारिक आय वाले छात्र। योजना के तहत 4.5 लाख प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। आय प्रमाण पत्र केवल नए आवेदकों के लिए आवश्यक होगा|
  • अपना कॉलेज/अध्ययन संस्थान बदलने वाले छात्र को छात्रवृत्ति जारी रखने/नवीनीकरण करने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते अध्ययन पाठ्यक्रम और संस्थान के पास वैध एआईएसएचई कोड हो|
  • AISHE कोड को पोर्टल https://aishe.gov.in/aishe/aisheCode पर चेक किया जा सकता है|

  • जो छात्र एनएसपी पर आवेदन के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से चूक गए हैं, उन्हें एनएसपी पर अगले वर्ष के लिए छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी, यदि वह नवीनीकरण के लिए पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं|

  • अध्ययन के प्रत्येक वर्ष में छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए, वार्षिक परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने के अलावा, कम से कम 75% की पर्याप्त उपस्थिति बनाए रखना भी मानदंड होगा। छात्र के विरुद्ध किसी अनुशासित या आपराधिक व्यवहार में शामिल होने की शिकायत सहित
    रैगिंग करने पर छात्रवृत्ति जब्त हो जाएगी|

  • योजना के तहत लाभार्थियों/आवेदकों को नई/नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीधे शिक्षा मंत्रालय को भेजे गए नए/नवीनीकरण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Inter NSP CSS Scholarship – जरूरी दस्तावेज

इस स्कालर्शिप में आवेदन करने से पहले आपको इन दस्तावेज का होना जरूरी है |

  • आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • आवेदक विद्यार्थी का बैंक पासबुक
  • विद्यार्थी का शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज का छायाप्रति
  • विद्यार्थी का जाती , निवास, आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • ई-मेल आइडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

आवेदन करते समय सभी दस्तावेज की जानकारी आवेदन फॉर्म मे बताया गया है |

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – महत्वपूर्ण तिथि

Application Start Dateजल्द ही सूचित किया जाएगा
Application End Dateजल्द ही सूचित किया जाएगा

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 – में ऐसे करें आवेदन

Bihar Board NSP CSS Scholarship 2024 करने के लिए nsp के Official Website पर नया रेजिस्ट्रैशन करें|

Step – 1

  • NSP के आधिकारिक वेबसाईट वेबसाईट पर जाएँ |
  • होम पेज पर जाने के बाद न्यू रेजिस्ट्रैशन करें |
  • रेजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भर सबमिट करें |
  • और अपना लॉगिन और पासवर्ड प्राप्त करें |

Step – 2

  • NSP के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर लॉगिन करें |
  • फिर आपको  Fresh Application  के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद खुले फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें |
  • मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें |

NSP CSS Scholarship 2024 – Important Links

Official WebsiteClick Here
Direct Link To Apply Online Link Will Active Soon
Home PageClick Here
Join WhatsApp Group Join Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top