Up Police Constable Re Exam Date जारी|जानें कब आएगा Admit Card| Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Up Police Constable का भर्ती बड़े पदों पर आया था जिसका इग्ज़ैम पिछले माह फ़रवरी मे 17 और 18 तारीख को 4 पालियों मे कराने का आयोग ने निर्णय लिया था | लिकीन पेपर लीक की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा | परीक्षा रद्द होने के बाद लाखों परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा (Re Exam) होने की बेसबरी से इंतजार कर है | इस ब्लॉग पोस्ट मे हम यही बताने वाले है की मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोबारा परीक्षा कब होगी , बने रहें ब्लॉग के अंत तक |

UP Police Constable Re Exam Date 2024

जीतने भी परीक्षार्थी Up Police Constable के पदों के लिए फार्म भरे थे परीक्षा रद्द होने की वजह से निराश और हताश हो गए है उनके लिए परीक्षा दोबारा कब होगी इसके बारे आज हम चर्चा करने वाले है , इस मामले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक होने की वजह से सरकार एक बड़ा फैसला लिया है और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष को आज हटा दिया है| पहले इस बोर्ड के अध्यक्ष रेणुका मिश्रा थी और उत्तर पुलिस भर्ती बोर्ड के नए अध्यक्ष राजीव कृष्णा बन गए है |

आपको बता दे की इस पुलिस भर्ती के लिए लगभग 50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था , जो 17 और 18 फरवरी को 4 पालियों मे होने वाला था लेकिन पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द हो गया जिससे परीक्षार्थी बहुत निरास है , लेकिन योगी सरकार का कहना है Up Police Constable Re Exam 6 महीनों के अंदर दोबारा कराया जाएगा | लेकिन आधिकारिक तौर अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है |


Up Police Constable Re Exam Date 2024: Overview

Board Name Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
VacancyUp Police Constable
लीक इग्ज़ैम डेट17 और 18 फरवरी
इग्ज़ैम मोडअनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटuppbpb.gov.in
दोबारा इग्ज़ैम कब होगा6 महीने के अंदर
नया ऐड्मिट कार्डजल्द ही
टोटल पोस्ट60,244
Up Police Constable Re Exam Date 2024

UP Police Re Exam Date 2024 kab hai

दोस्तों उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का भर्ती 60,244 पदों पर दिसंबर माह मे 17 तारिक 2023 से आवेदन की प्रकीरिया शुरू की गई थी जिसका अंतिम तारिक 16 जनवरी 2024 तक था , जिसका परीक्षा फरवरी माह के 17 और 18 तारिक को 4 पालियों मे कराया जाना था | लेकिन पेपर लीक होने की वजह से 24 फरवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाईट uppbpb.gov.in पर पेपर रेड करने का नोटिस जारी कर दिया गया | लेकिन योगी सरकार का यह कहना है की 6 महीने के भीतर दोबारा उत्तर पुलिस भर्ती का परीक्षा कराया जाएगा| इसलिए आपलोग धैर्य धरिए आधिकारिक वेबसाईट पर जल्द ही नोटफकैशन देखेने को मिलेगा|

Up Police Constable Syllabus

उत्तर पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस Up Police Constable के आधिकारिक वेबसाईट पर भर्ती के नोटफकैशन के साथ ही pdf फॉर्म मे जारी कर दिया गया था | जिसमे प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे , जिसमे सामान्य ज्ञान का 38 प्रश्न , सामान्य हिन्दी के 37 प्रश्न, संख्यातमक एवं मानसिक क्षमता (numerical and mental ability) के 38 प्रश्न एवं मानसिक योग्यता परीक्षण या बुद्धि लब्धि परीक्षण या तर्कशक्ति (mental ability test or intelligence quotient test or reasoning) के 37 प्रश्न पूछे जाएंगे कुल मिलकर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे |

Up Police Constable Syllabus Overview

Syllabus Up Police Constable Syllabus
सामान्य ज्ञान38 प्रश्न
सामान्य हिन्दी37 प्रश्न
संख्यातमक एवं मानसिक क्षमता38 प्रश्न
मानसिक योग्यता परीक्षण या बुद्धि लब्धि परीक्षण या तर्कशक्ति 37 प्रश्न
Up Police Constable Syllabus

What is the pattern of UP Constable exam 2024?

अगर आप भी Up Police Constable की परीक्षा की तयारी का र रहे है तो उत्तर प्रदेश कांस्टेबल की परीक्षा पैटर्न के बारे जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है |

  • परीक्षा मे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के होंगे
  • अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो प्रत्येक उत्तर का 0.5 अंक घटाए जाते है
  • परीक्षा देने का समय 2 घंटा यानि 120 मिनट होता है

What is the cut off for up police in 2024?

CategoryExpected Cut-off of 2024 (Up Police Constable)
General190-195
Sc145-150
St115-120
OBC175-180
UP Police Constable Cut off 2024

What is the passing marks of UP Police Constable?

General – 190-195 , SC – 145-150, St – 115-120, OBC – 175-180

Is there negative marking in UP Police Constable?

अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते है तो प्रत्येक उत्तर का 0.5 अंक घटाए जाते है

How many candidates applied for UP Police Constable 2024?

दोस्तों उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का भर्ती 60,244 पदों पर दिसंबर माह मे 17 तारिक 2023 से आवेदन की प्रकीरिया शुरू की गई थी जिसका अंतिम तारिक 16 जनवरी 2024 तक था |जिसमे लगभग 50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top