Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: पोस्ट ऑफिस में निकली 10वीं पास के लिए ड्राइवर की भर्ती, देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: क्या आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है , Post Office में 10वीं पास के लिए ड्राइवर की भर्ती की नई सूचना जारी की है | इस लेख में इस भर्ती की विस्तृत जानकारी बताने वाले है लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

आपको बता दें इस भर्ती के तहत कुल 17 पदों आवेदन के लिए नोटिस जारी किया गया है जिसमे आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाएंगे आवेदन करने के लिए आवेदक की योग्यता जैसे – आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता , आवेदन शुल्क, लगने वाले दस्तावेज की पूरी जानकारी लेख में बताने वाले है |

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: Overview

Organization NamePost Office
Post NameCard Driver
No. Of Vacancies17 Post
Application Start Date14/12/2024
Application Last Date12/01/2024
Apply ModeOffline
Official Websitehttps://www.indiapost.gov.in/sites/PostalCircles/Bihar/Pages/cpio.aspx

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: भर्ती की संक्षिप्त जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस लेख में , दोस्तों पोस्ट ऑफिस ने 10वीं पास युवाओं के लिए कर ड्राइवर के लिए 17 पदों पर भर्ती की सूचना पर जारी किया है , इस भर्ती में आवेदन 14 दिसम्बर 2024 से शुरू कीये जाएंगे तथा 12 जनवरी 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे | आवेदन करने की पूरी जानकारी लेख में बताने वाले है , अंत तक बने रहे |

स्टेट एवं सेंट्रल लेवल की सभी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group एवं Telegram Group से जुड़े |

Division Wise Post details

Name of the Division No. of Vacancies
Circle Office01
Patna Division01
Gaya Divison01
Bhojpur Division01
MMS Patna03
Rohtas Division01
Bhagalpur Division01
Begusarai Division01
Munger Division01
Purnia Division01
Saharsa Division01
North Region01
PTC, Dharbhanga01
Muzzaferpur Division01
Saaran Division01
Motihari Division01
Dharbhanga Division01
Total Vacancies17 Vacancies

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: आयु सीमा

बिहार पोस्ट ऑफिस कार ड्राइवर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखा गया है |

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

वे सभी युवा आवेदक जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वो इन योग्ता को पूरी करें :

  • नौकरी के लिए आवेदन करने वाले के पास भारी और हल्के वाहनों को चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
  • साथ ही, आवेदक को वाहन में आने वाली छोटी-मोटी तकनीकी खराबियों को ठीक करने का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  • इसके अलावा, उम्मीदवार को वाहन चलाने का कम से कम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • अंत में, यह अनिवार्य है कि हर आवेदक ने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो।

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • आयु प्रमाण ( आयु को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज ),
  • शैक्षणिक योग्यता 
  • ड्राईविंग लाईसेंस,
  • अनुभव प्रमाण पत्र ,
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) और
  • भूतपू्र्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो ) आदि।

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: आवेदन शुल्क

CategoryFee
All Candidates₹100 (Application Fee)
Driving Test Fee₹400 (for shortlisted candidates only)
SC/ST/FemaleNIL

Bihar Post Office Car Driver Bharti 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया

  • बिहार पोस्ट ऑफिस कार ड्राइवर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक विज्ञापन को डाउनलोड करें |
  • आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञापन में आवेदन फॉर्म दिया रहेगा | जिसको डाउनलोड कर प्रिन्ट करा लें |
  • इसके बाद आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा तथा मांगे गए जरूरी दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करें |
  • अब आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉर्म को एक सफेद लिफाफे मे सुरक्षित रखते हुए उस पर “Application for the Post of Driver (Direct Recruitment)” लिखना होगा और
  • अन्त में, आपको इस लिफाफे को “Assistant Director (Recruitment), Office of the Chief Postmaster General, Bihar Circle, Patna – 800001“ के पते पर स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट की मदद से 12 जनवरी, 2025 की शाम 5 बजे तक भेजना होगा आदि।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Official Advt DownloadClick Here ( Link Will Active On 14.12.2024 )
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group For Latest NotificationJoin Now
Home Page Click Here

ये भी पढ़ें :

Bihar Vikas Mitra Bharti 2024 : बिहार विकाश मित्र नई बहाली 10वीं पास के लिए, जल्द करें आवेदन

Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2024 : 10वीं पास युवाओं के लिए आई नई भर्ती देखें, आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Anganwadi Female Supervisor Vacancy 2024 : बिहार महिला सुपर्वाइजर नई भर्ती , अनलाइन आवेदन शुरू

Bihar ICDS Block Coordinator Vacancy 2024: बिहार आंगनबाड़ी में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की नई भर्ती, यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रियाँ

Bihar Panchayat Sachiv Result 2024: बिहार पंचायत मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से करें चेक व डाउनलोड

Patiala District Court Peon Recruitment 2024: पटियाला जिला कोर्ट में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top